रविवार, 11 नवंबर 2007

बुद्ध चित्र

बुद्ध की यह मूर्ति शिकागो इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट की प्राच्य वीथी में रखी है। इस जुलाई में अपनी यात्रा के दौरान मैंने खींची।

7 टिप्‍पणियां:

  1. यह प्रतिमा अद्भुत जान पड़ती है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी है क्या? यहाँ कहाँ से लाई गयी? कौन है इसका शिल्पकार आदि. कई बार भारत से इस तरह की प्रतिमाएँ तस्कर उड़ा ले जाते हैं. कहीं यह उनमें से एक तो नहीं?

    जवाब देंहटाएं
  2. विस्तृत जानकारी तो हासिल करनी पड़ेगी विजय लेकिन इतना कह सकता हूँ कि यह भारत की नहीं है। यह उस इंस्टीट्यूट की जापानी वीथी में थी, दक्षिण एशियाई वीथी में नहीं। वह अलग है। इस पूरी मूर्ति की फोटो भी डाल रहा हूँ, तस्वीर पूरी हो जाएगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. राहुल जी, कृपया सक्रियता बढ़ाइये; ताकि हम लोगों को कुछ नयी बातें पता चल सकें और हम उनसे कुछ सीख सकें.

    जवाब देंहटाएं
  4. सुझाव शिरोधार्य विजय। जल्द विमर्श का एक नया विषय आएगा। थोड़ा समय और...

    जवाब देंहटाएं
  5. राहुल जी, तस्‍वीर को थोड़ा छोटा करके डालें ताकि एक साथ पूरी तस्‍वीर को देखा जा सके। मेरे कहने का आशय यह कि क्‍लोजअप नहीं थोडा दूर से दिखायें, वैसे भी बहुत पास या बहुत दूर की चीजें साफ नहीं दिखायी देतीं।

    जवाब देंहटाएं
  6. राहुल जी, तस्‍वीर को थोड़ा छोटा करके डालें ताकि एक साथ पूरी तस्‍वीर को देखा जा सके। मेरे कहने का आशय यह कि क्‍लोजअप नहीं थोडा दूर से दिखायें, वैसे भी बहुत पास या बहुत दूर की चीजें साफ नहीं दिखायी देतीं।

    जवाब देंहटाएं